आप मेरे इस ब्लॉग को तो पढ़ते आ ही रहे हैं...आज दिल कर गया एक नया ब्लॉग बनाने का. बहुत दिन से सोच रहा था की एक ऐसा ब्लॉग बनाऊ जिसमे केवल विडियो पोस्ट कर सकूँ...बहुत से ऐसे विडियो होते जो की बहुत लोग देख नहीं पाते. उन्ही विडियो का एक संकलन समझिए इस ब्लॉग को.
पहला पोस्ट मेरा मेरे राज्य बिहार के नाम है. ये एक डाक्यूमेन्टरी है जो १० पार्ट्स में है..बिहार के पुराने और नए हालात को बयां करती ये डाक्यूमेन्टरी फिल्म कई सवाल उठाती है... फ़िलहाल इस विडियो के तीन पार्ट ही यहाँ आपके साथ बाँट रहा हूँ...बिहार के रहने वालों को ये डाक्यूमेन्टरी देखना चाहिए..जो लोग बिहार के नहीं हैं, उन्हें शायद कुछ नया जानने को मिले..अपना बहुमूल्य वक्त निकाल के इस विडियो को जरुर देखें..ये एक निवेदन है.
अगर विडियो अच्छा लगा तो आप नीचे दिए गए टोरेंट लिंक से विडियो डाउनलोड भी कर सकते हैं.
डाक्यूमेन्टरी का नाम है "ब्रिंग बिहार बैक(Bring Bihar Back)
पार्ट १
पार्ट २
पार्ट ३
पार्ट ४
टोरेंट लिंक - ब्रिंग बिहार बैक
(आशा है की जैसे आपने मेरे अन्य ब्लॉग(एहसास प्यार का, कार की बात) को सराहा, इस ब्लॉग को भी उतना ही प्यार देंगे.)
9 comments
Write commentsनये ब्लॉग की बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ.
Replyआशा है नियमित कुछ रोचक विडिओ देखने मिलते रहेंगे.
विडियो बाद में देखता हूँ... दूसरा नंबर मेरा :)
Replyअहा हा का बात है ...बबुआ ई कहो न कि ..प्रोडुसर बन गिए हो ..अरे पहिले भीडियो देखते त न टीपते ..ई रंजन जी की तरह थोडिए ..डोपिंग करके ..दुसरका लंबर पर आ गए हैं ..बढियां है ..कभी फ़ुर्सत में हमको भी भीडियो लगाना सिखा देना
Replyये अच्छा काम किया तुमने अभिषेक ब्लॉग बना के.
Replyज्यादा अच्छा लगा की मुझे इसमें शामिल किया तुमने :P
दिल से थैंक्स. :-)
विडियो का तो क्या कहना.
बहुत अच्छा लगा. टोरेन्ट पे लगा रही हूँ.
डाउनलोड कर के पूरा देखती हूँ !
नये ब्लॉग की बधाई... चलो एक नवी चीज रोज ही देखने को मिलेगी..
Replyvideos are too good...with a message.
Replynext video kaun si hogi ab?
नये ब्लॉग की बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ.
Replyसुन्दर व सार्थक प्रयास
Replyइस सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
Reply